6 & 7 February, 2010 at Agra

with the Icons of Triumph

Friday, October 30, 2009

Which tourist spot to head from Agra?

By the afternoon of 7th Feb 2010, we will be finishing with the events at Agra। Some of us want to extend the event to a serene, unpolluted place so as to enjoy their vacation fully. What a golden chance to spend time with family and friends at the most ideal time! Let's discuss what could be that place. I propose the place to be in vicinity of Agra. Hill stations such as Shimla, Kasauli, Nainital can be the candidates. On the other hand, you may like to explore the thrill at Ranthambore tiger reserve or the beauty of pink city in the pink of winter.

What do you say?

The Days of Ragging

मेरी रैगिंग कैम्पस में घुसने से पहले ही शुरू हो गई थी। तब जब सरन हॉस्पिटल से मेरे अंग प्रत्यंग की चेकिंग करा के जब में खाने के लिए समाधि के सामने वाले ढाबे में खाने बैठा था। एक सीनियर ने आ कर सीधा पूछा, new student? I said, yes. फ़िर तो बस, घूर कर क्या देख रहा है, नज़रें नीचे कर मा****। बाप रे। ढाबा ना होता तो एक आध हाथ तो जमा ही देता था वो। उसे जल्दी थी तो निकल गया और मैं अब सोच रहा था कि कॉलेज के अन्दर क्या हाल होने वाला है। और साथ ही शुक्र मना रहा था, अच्छा है कि मैं day scholar हूँ , हॉस्टल में तो ये लोग *** ही मार लेंगे। but today, memories of that episode makes me smile. Those early days of college, डरे सहमे से हम पंछी लोग, एक दूसरे से ही good morning sir बोल देते थे :) क्योंकि सिर्फ़ जूतों से इंसान की असली पहचान नहीं होती बॉस। वो कहावत ग़लत है या फ़िर सिर्फ़ पुच्चु पर एप्लाय होती है ;)

और भी moments हैं शेयर करने को। between, तुम भी लिख दो यार उन दिनों की कुछ यादें।