6 & 7 February, 2010 at Agra

with the Icons of Triumph

Friday, October 30, 2009

The Days of Ragging

मेरी रैगिंग कैम्पस में घुसने से पहले ही शुरू हो गई थी। तब जब सरन हॉस्पिटल से मेरे अंग प्रत्यंग की चेकिंग करा के जब में खाने के लिए समाधि के सामने वाले ढाबे में खाने बैठा था। एक सीनियर ने आ कर सीधा पूछा, new student? I said, yes. फ़िर तो बस, घूर कर क्या देख रहा है, नज़रें नीचे कर मा****। बाप रे। ढाबा ना होता तो एक आध हाथ तो जमा ही देता था वो। उसे जल्दी थी तो निकल गया और मैं अब सोच रहा था कि कॉलेज के अन्दर क्या हाल होने वाला है। और साथ ही शुक्र मना रहा था, अच्छा है कि मैं day scholar हूँ , हॉस्टल में तो ये लोग *** ही मार लेंगे। but today, memories of that episode makes me smile. Those early days of college, डरे सहमे से हम पंछी लोग, एक दूसरे से ही good morning sir बोल देते थे :) क्योंकि सिर्फ़ जूतों से इंसान की असली पहचान नहीं होती बॉस। वो कहावत ग़लत है या फ़िर सिर्फ़ पुच्चु पर एप्लाय होती है ;)

और भी moments हैं शेयर करने को। between, तुम भी लिख दो यार उन दिनों की कुछ यादें।

4 comments:

  1. Who is ther on left side to Rahul Tyagi. I thought Mayank but he is already there on right side to Ramashankar. i guess he has double role.. :-)

    Cheers
    -Tarun

    ReplyDelete
  2. Abe, he's V Srinath ;) And the collage hasn't got all guys; it's not comprehensive. Between, Tarun, तू मोटा हो गया है :)

    ReplyDelete
  3. In college I was so thin that only thing that could happen to me was gain some weight :-)

    -Tarun

    ReplyDelete
  4. Goli Ke Chehre se uski umr ka pata nahi chal raha

    ReplyDelete

Share your thoughts